उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

यहाँ झील में तैरता मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

नैनीताल न्यूज़- नैनीताल शहर के मल्लीताल क्षेत्र में झील में तैरता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। नाव चालकों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को झील से बाहर निकाला। जिसकी पहचान मनोरा निवासी 40 वर्षीय मोहन राम पुत्र धनीराम के रूप में हुई है। मृतक नौका चालन का कार्य करता था। मोहन राम इधर स्टाफ हाउस क्षेत्र में किराए के भवन में रहता था। बीती शाम तक वह पर्यटकों को नौकायन करा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, एक महिला की मौत, तीन घायल

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह मल्लीताल क्वालिटी बोर्ड स्टैंड के समीप नाव चालकों ने झील में एक शव उतराता हुआ देखा। जिसके बाद तत्काल सूचना मल्लीताल पुलिस को दी गई। सूचना के बाद एसआई अविनाश मौर्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और झील से शव बाहर निकाला कर अपने कब्जे में लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ निवासी एचएम के छात्र की जयपुर राजस्थान में हुई हत्या, इकलौते बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहराम, आज होगा पोस्टमार्टम।

वही नाव चालकों ने मृतक की पहचान मनोरा निवासी मोहन राम पुत्र धनीराम के रूप में की। नाव चालकों ने बताया कि बीती शाम तक वह पर्यटकों को नौकायन करा रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा कर मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। अविनाश मौर्य ने बताया कि परिजनों के पहुंचने के बाद पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू की जाएगी। बताया कि नाव चालक की मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं लग पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।