उत्तराखण्डकुमाऊं,

एनसीसी कैंप में छात्राओं ने लिया राइफल चलाने का प्रशिक्षण

लालकुआं न्यूज़- 1 यूके एयर एनसीसी पंतनगर के एवर ग्रीन सेकेंडरी स्कूल में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दौरान गर्ल्स कैडेटों ने फायरिंग रेंज पंतनगर में 22 मार्क एमके 4 राइफल चलाने का अभ्यास किया।

 

इससे पूर्व शिविर में उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद हल्दी, पंतनगर के वैज्ञानिक डॉ मणिन्द्र मोहन नें कैडेट्स को जल साक्षरता एवं गुणवत्ता की जानकारी दी तथा जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड- यहां जीजा ने साली के मोबाइल पर भेजा I LOVE U का मैसेज, पत्नी ने देखा मैसेज तो हुआ पति के साथ खूब विवाद, जाने फिर क्या हुआ....

 

डॉ मणिन्द्र मोहन ने देश में पेयजल की घटती गुणवत्ता में गिरावट के लिए मानवीय हस्तक्षेप को मुख्य कारक बताया। उन्होंने जल की सुरक्षा एवं गुणवत्ता को बेहतर बनाये रखने के लिए आमजन की सहभागिता को जरूरी बताया।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर- ANTF को मिली बड़ी कामयाबी, 37 किग्रा गांजा के साथ अंतरराज्यीय तस्कर को दबोचा, छत्तीसगढ़ से लाया था गांजा

 

आगे बताया कि शुद्ध जल स्वस्थ जीवन का आधार है और मानव में 86 प्रतिशत से अधिक बीमारियां दूषित जल के सेवन से होती हैं। इस अवसर पर कैम्प कमान्डेंट ग्रुप कैप्टेन विवेक रावत, ट्रेनिंग स्टाफ ,विभिन्न उपवाहिनियों के सहयोगी एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, बछिया के पैर बांधकर कुकृत्य