गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: टिहरी के दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम; विधायकों ने सरकार से मदद की मांग की

नई टिहरी न्यूज़– गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात हुए भीषण अग्निकांड में टिहरी जनपद के दो युवकों की मौत हो गई। जाखणीधार ब्लॉक के चाह गडोलिया निवासी सतीश राणा (27) और देवप्रयाग ब्लॉक के संकुल्ड चंद्रबदनी गांव के जितेंद्र सिंह (22) इस दर्दनाक हादसे का शिकार बने। दोनों गोवा स्थित गोवाबर्च बाय रोमियो मेन नाइट क्लब में कार्यरत थे।
हादसे की सूचना मिलते ही दोनों गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन और ग्रामीण गहरे सदमे में हैं।
टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दोनों युवकों के शवों को शीघ्र गांव तक पहुंचाने और पीड़ित परिवारों को हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।
परिवारों की बदहाली, टूट गए सपने
जितेंद्र सिंह के पिता संता सिंह कोरोना काल से लापता हैं, जबकि छोटा भाई दुबई में होटल में नौकरी करता है। जितेंद्र की मौत से परिवार के सपने पूरी तरह बिखर गए हैं।
वहीं सतीश राणा के परिवार की आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर है। उनके पिता सुरेंद्र सिंह राणा और मां संगीता देवी खेती-बाड़ी कर परिवार का गुज़ारा करते हैं। दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि छोटा भाई सौरभ स्वरोजगार करता है। आर्थिक मजबूरी के कारण सतीश ने 12वीं के बाद ही होटल उद्योग में नौकरी करने का फैसला किया था और एक साल पहले रोज़गार के लिए गोवा गया था।
सूत्रों के अनुसार, सतीश राणा का शव देर शाम दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है, जिसके बाद मंगलवार को गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गांव में दोनों युवकों की असमय मौत से मातम पसरा है और लोग सरकार से प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता देने की मांग कर रहे हैं।







