उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- सीएम धामी से मिले राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारी, मांगों के शीघ्र समाधान का मिला आश्वासन

देहरादून न्यूज- बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात कर अपनी विभिन्न मांगों को उनके समक्ष रखा। संघ के प्रतिनिधियों ने शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं और लंबित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

 

 

मुख्यमंत्री धामी ने शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि उनकी मांगों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में शिक्षकों की अहम भूमिका है, इसलिए उनकी समस्याओं का निस्तारण सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  तहसील दिवस में विधायक ने सुनी जन समस्याएं, नदारद आधा दर्जन से अधिक विभागों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस, एसडीएम ने की कार्यवाही की संस्तुति

 

 

सीएम धामी ने सचिव कार्मिक की अध्यक्षता में सचिव शिक्षा, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा तथा राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ एक सप्ताह के भीतर बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संघ के मांग पत्र के नियमों के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ की बेटी अंजू का भारतीय खो खो टीम में हुआ चयन

 

 

इस अवसर पर सचिव श्री शैलेश बगौली, अपर सचिव श्री बंशीधर तिवारी, राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री राम सिंह चौहान, महामंत्री श्री रमेश पैन्यूली, उपाध्यक्ष श्री राजकुमार चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) यहां राज्य महिला आयोग ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व पुलिस की टीम के साथ स्पा सेंटरो पर मारा छापा,13 लड़किया की रेस्क्यू, पढ़े पूरी खबर।