देहरादून- वरिष्ठता विवाद पर सरकार का बड़ा फैसला: शिक्षकों को मिलेगी अंतरिम पदोन्नति, 39 हजार शिक्षकों की खुलेगी राह


देहरादून न्यूज– विद्यालयी शिक्षा विभाग में लंबे समय से लंबित शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। वरिष्ठता विवाद से उपजी स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने शिक्षकों को अंतरिम पदोन्नति देने का निर्णय लिया है।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि पात्र शिक्षकों को शीघ्र पदोन्नति का लाभ मिले, ताकि विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था प्रभावित न हो।
डॉ. रावत ने स्पष्ट किया कि वरिष्ठता विवाद का मामला वर्तमान में न्यायालय में लंबित है। ऐसे में अंतिम निर्णय आने तक अंतरिम तौर पर पदोन्नति देने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधि विभाग से परामर्श लेकर न्यायालय में ठोस व तथ्यात्मक जवाब दाखिल करें।
मंत्री ने यह भी माना कि करीब आठ साल से 39 हजार प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों (एलटी) की पदोन्नति रुकी हुई है। पदोन्नति न होने से विद्यालयों में शिक्षण व मूल्यांकन कार्य प्रभावित हो रहा है, जिसका सीधा असर छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है।
शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए और कहा कि सरकार शिक्षकों के हितों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। किसी भी स्थिति में शैक्षिक कार्यों में व्यवधान नहीं आने दिया जाएगा।
उन्होंने विश्वास जताया कि अंतरिम पदोन्नति व्यवस्था लागू होने से न केवल शिक्षकों को लाभ मिलेगा, बल्कि विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण भी सुदृढ़ होगा।

