बीएचयू शैक्षिक भ्रमण से लौटा छात्र-छात्राओं का दल

लालकुआं न्यूज़- मुख्यमंत्री शैक्षिक भ्रमण योजना के अंतर्गत उत्तराखंड के 100 छात्रों का दल वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयु) के भ्रमण से लौट आया है। इस दल में लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्दूचौड़ के पांच छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों में कला संकाय से अंकिता कौर और भावना भट्ट, जबकि वाणिज्य संकाय से अमन गडिया, बबीता पांडे और दीक्षा सनवाल शामिल रहे। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने BHU के विभिन्न विभागों का अवलोकन किया तथा बाबा विश्वनाथ मंदिर, विंध्याचल माता मंदिर, सीतामढ़ी और गंगा घाटों का भी भ्रमण किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को सफल भ्रमण हेतु बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया।







