उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ चार साल की मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला, घर से कुछ दूरी पर मिला शव

उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के पोखड़ा रेंज स्थित श्रीकोट गांव में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। घात लगाए बैठे गुलदार ने चार साल की मासूम बच्ची पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बच्ची का शव कुछ दूरी पर झाड़ियों में बरामद हुआ, जिससे पूरे गांव में मातम छा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा गुमशुदा 01 महिला को उसकी बच्ची संग एवम 01 बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के चेहरे पर लौटाई खुशी

 

 

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब आठ बजे रिया (4) पुत्री जितेंद्र रावत रोज़ की तरह घर के आंगन में खेल रही थी। तभी अचानक गुलदार ने हमला कर दिया और बच्ची को उठाकर जंगल की ओर ले गया। बच्ची की चीख सुनते ही परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल खोजबीन शुरू की और कुछ ही देर बाद घर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में बच्ची का शव बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- सीएम धामी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में स्वच्छता लीग मैराथन का किया शुभारंभ

 

 

इस हृदयविदारक घटना से परिवार समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया है। मासूम की मौत से लोगों में वन विभाग के प्रति आक्रोश भी देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो वाहनों से पकड़ी 51 पेटी शराब, दो आरोपी गिरफ्तार

 

 

घटना की सूचना पर गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर नक्षत्र शाह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग ने गुलदार की तलाश शुरू कर दी है और गांव व आसपास के क्षेत्रों में गश्त तेज कर दी गई है। साथ ही गांववासियों को सतर्क रहने की अपील की गई है।