उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी- यहाँ तेज आवाज में गाने बजाने पर एक युवक ने दुकानदार को टोका, तो गुस्से में उसने दांतों से युवक की काट डाली उंगली, तब तक काटता रहा जब तक…

हल्द्वानी न्यूज़– तेज आवाज में गाने बजाने पर एक युवक ने दुकानदार को टोका तो उसने गुस्से में दांत से युवक के हाथ की अंगुलियां काट दीं। तब तक नहीं छोड़ा जब तक एक अंगुली कटकर जमीन पर नहीं गिर गई।

शोरशराबा होने पर भीड़ इकट्ठा हुई तो आरोपित भाग गया। पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी है। तुलसी नगर पालीशीट वार्ड-पांच निवासी महेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में कुमाऊं कालोनी दमुवाढूंगा निवासी जयराज खड़का की बिजली की दुकान है।

यह भी पढ़ें 👉  अन्तर्राष्ट्रीय साईबर अपराधियों को फर्जी सिम कार्ड बेचने का भंडाफोड़, उत्तराखंड एसटीएफ ने हरिद्वार से मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

अक्सर दुकान पर तेज आवाज में गाने बजाए जाते हैं। आठ नवंबर की रात 10 बजे दुकान में गाने बज रहे थे। उनके बच्चों के स्कूल में टेस्ट चल रहे हैं, इसलिए पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत हो रही थी। इस पर उन्होंने दुकानदार को गाने बंद करने के लिए कहा तो हमलावर हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बच्चों के बीच लड़ाई के बाद बड़ों में चले लाठी डंडे, दो लोग घायल, मामले में मुकदमा दर्ज

दांतों से हाथ की एक अंगुली को काटकर अलग कर दिया। लोगों को आता देख जयराज जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपित पर मारपीट, धमकी, गालीगलौज व अंग-भंग करने की धारा में प्राथमिकी की है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : (सावधान) अब जिले में इन स्थानों पर नहाते हुए दिखाई दिए, तो होगी सख्त कार्यवाही

महेंद्र का कहना है कि अंगुली कटने से वह लहूलुहान हो गया और दर्द से कराहने लगा। स्वजन ने उसकी कटी हुई अंगुली जमीन से उठाई और अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के बाद वह थाने में शिकायत कराने पहुंचा है। आरोपित से जानमाल का खतरा बताया।