हल्द्वानी- यूपी से आकर हल्द्वानी में चोरी की घटना को देते थे अंजाम, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक फरार
हल्द्वानी न्यूज़- यहाँ पुलिस ने कार्तिकेय कॉलोनी में छह जुलाई को हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक आरोपी अब भी फरार है। घर से चोरी 10 लाख कैश में पुलिस 4600 रुपये ही बरामद कर पाई है। यही हाल जेवर का भी है।
बहुउद्देशीय भवन के सभागार में मंगलवार को एसपी सिटी प्रकाश चंद और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पूर्व लिपिक के बेटे नितिन सूर्या ने बीती 11 जुलाई को घर से लाखों के जेवरात और 10 लाख रुपये कैश चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था।
बताया कि जांच के दौरान करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। दोनों हल्द्वानी के बनभूलपुरा स्थित हनीफ होटल में ठहरे थे। होटल के रिकॉर्ड से तीनों के पहचान संबंधी दस्तावेज मिले, जिसमें आरोपियों के पते की जानकारी मिली। टीमें यूपी के संभल पहुंची। पता चला कि आरोपी दोबारा हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए हैं।
वही पुलिस ने सोमवार रात मुखानी क्षेत्र के पूरनपुर तिराहे से यूपी के संभल जिला चंदौसी निवासी अफजल और सैमरी थाना राजपुरा के आशिफ अली को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में नबाब अली निवासी सैमरी थाना राजपुरा संभल भी चोरी में शामिल था। पुलिस ने दो आरोपियों से चार चांदी के सिक्के, चार सोने की अंगूठी, चार जोड़े झुमके, चार चांदी की पायल, 12 चांदी के बिछुए, एक सोने का सिक्का और 4600 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने चोरी का जो माल बरामद किया है, वह मुकदमें में लिखाए गए कैश और जेवर से बहुत कम है।