उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ शादी टूटने से नाराज युवक ने लड़की के फौजी पिता को पीटा, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी न्यूज़– युवक ने शादी तोड़ने से नाराज होकर युवती के पिता से मारपीट कर दी। टीपी नगर चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक पिता ने अपनी बेटी की शादी तय की थी। लेकिन लड़के के अवगुणों का पता चलने पर रिश्ता तोड़ दिया गया।

 

इससे गुस्साए युवक ने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पिता ने युवक से उसे ऐसा करने से मना किया। इस पर युवक ने अपने साथियों के साथ युवती के पिता पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा हादसा, बरातियों को ले जा रही मैक्स खाई में गिरी, दो की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख

 

पुलिस के अनुसार टीपीनगर चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवती की शादी कुछ महीने पहले पास के ही मोहल्ला के रहने वाले एक युवक के साथ तय हुई। कुछ समय बाद युवती के परिवार वालों को कहीं से युवक के बारे में गलत पता चला। अवगुणों की वजह से युवती ने भी शादी से मना कर दिया। ऐसे में रिश्ता टूट गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) प्रदेश में इन जिलों में 11 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी, सतर्क रहने के निर्देश।

 

लेकिन इसके बाद युवक रंजिश रखने लगा और युवती को फोन कॉल के जरिये परेशान करने लगा। रास्ते में भी उसका जाना मुश्किल कर दिया। युवती के फौजी पिता ने युवक को ऐसा ना करने की काफी नसीहत दी।

 

वहीं बताया कि होली के दिन भी इसी बात को लेकर युवक से युवती के परिवार वालों का विवाद हुआ। फौजी पिता ने युवक को उसकी बेटी को परेशान न करने के लिए नसीहत दी तो वह अपने साथियों को बुला लाया। उसने फौजी पिता को पीटा। उनके सिर पर गंभीर चोट आई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा मे चिल्ड्रन्स एकेडमी का उत्कृष्ट प्रदर्शन, बच्चो ने पाए बच्चों ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान पाकर इतिहास रचा

 

जिसके बाद युवती ने परिवार वालों के साथ टीपी नगर चौकी पर आकर शिकायत की। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि इस मामले में युवक के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।