हल्द्वानी पुलिस टीम के द्वारा 01 वारंटी को किया गिरफ्तार

कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम द्वारा 01 वारंटी को किया गिरफ्तार
एसएसपी नैनीताल के द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही तथा वारंट की शत प्रतिशत तमील किये जाने तथा थाना क्षेत्र में अपराधियो व गुण्डा व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में श्री राजेश कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में हल्द्वानी पुलिस टीम द्वारा दि0 27/03/25 को माननीय न्यायालय नैनीताल से जारी वारण्ट विशेष सत्रपरीक्षण संख्या- 23/24 fir no.452/23 धारा- 8/22 NDPS ACT में वारण्टी नदीम पुत्र सलामत हुसैन निवासी छोटी रोड मोहम्मदी मस्जिद बनभूलपुरा को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया। वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराया जायेगा।
गिरफ्तारी टीम-
01- उपनिरीक्षक भूपेंद्र मेहता
02 -का0 कृष्णा गिरी
