उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी -(बड़ी खबर) डीएम वंदना सिंह ने बनभूलपुरा दंगाइयों और उनके परिजनों के नाम से गौला वाहन पंजीकरण को निरस्त करने के दिए निर्देश

हल्द्वानी न्यूज़– जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में आयोजित खनन समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। खनन समिति की बैठक में फैसला लिया गया कि बनभूलपुरा उपद्रव में पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त एवं उनके परिजनों के नाम से गौला नदी में पंजीकृत वाहनों का गौला वाहन पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल-(बड़ी खबर) डीएम वंदना चौहान ने जिला कार्यालय नैनीताल के सभागार में ग्राम विकास विभाग की समीक्षा बैठक ली, इन योजनाओं पर दिए दिशा निर्देश।

शुक्रवार को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में आज आयोजित खनन समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से वनभूल पूरा उपद्रव में नामजद अभिव्यक्तियों एवं उनके परिजनों के नाम से गौला वाहन पंजीकरण को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गौला नदी में काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों के लिए मुस्कान केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्र अतिक्रमण मुक्त की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बिन्दुखत्ता में मां नंदा सुनंदा महोत्सव द्वारा आयोजित शोभा यात्रा में उमड़े क्षेत्रवासी

वही मलिक के बगीचे से लगी हुई भूमि पर निर्माण करने पर सहमति बनी और साथ ही जिलाधिकारी ने खनन समिति की बैठक में कोसी नदी के अवशेष गेटों में जिसमें कांटे नहीं लगे हैं तत्काल प्रभाव से कांटे लगाए जाने की निर्देश दिए हैं। इसके अलावा एआरटीओ रामनगर को कोसी नदी के खनन गेटों के निकासी मार्ग पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (बड़ी खबर) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, मंत्री डॉ हरक सिंह रावत समेत इन दो दिग्गजों को सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में दिए नोटिस जारी करने के आदेश, जाने पूरा मामला।

इसके अलावा गोला श्रमिकों के लिए किए जाने वाले कल्याणकारी कार्यों में व्यय का रिपोर्ट वन निगम को शीघ्र ही प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।