उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

हल्द्वानी-(बड़ी खबर) डॉ धकाते ने सभी वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश, वन भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण पर जल्द चलेगा बुलडोजर।

हल्द्वानी न्यूज़ – हल्द्वानी पहुंचे मुख्य वन संरक्षक वन पंचायत एवं वन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान के नोडल अधिकारी डॉ पराग मधुकर धकाते ने वन पंचायत कार्यालय में सभी वन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और वन क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए डॉ धकाते ने कहा कि अतिक्रमण को किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा चाहे वह धार्मिक गतिविधियों के नाम पर ही अतिक्रमण क्यों ना हो उन्होंने कहा कि भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत ऐसे अतिक्रमण जो हाल फिलहाल में हुए हैं उनमें तत्काल नोटिस और फिर उसके बाद ध्वस्ती करण की कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- आज 11 बजे घोषित होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहां कर सकते हैं चेक।

और किसी भी हाल में अतिक्रमणकारियों को मोहलत ना दी जाए वन क्षेत्र में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खासकर धार्मिक गतिविधियों के आड़ पर हो रहे अतिक्रमण पर भी त्वरित रूप से कार्यवाही करने के निर्देश डॉ धकाते द्वारा दिए गए हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों लैंड जिहाद पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन विभाग की जमीनों पर हो रहे। अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद वन विभाग के मुखिया द्वारा वन भूमि में अतिक्रमण को चिन्हित कर उसे तोड़ने के लिए डॉ पराग मधुकर धकाते को नोडल अधिकारी बनाया। जिसके पश्चात आज कुमाऊं क्षेत्र में वन विभाग की जमीनों पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश डॉ धकाते द्वारा दिए गए हैं।