उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ जिलाधिकारी वंदना चौहान के निर्देश, टमाटर सहित अन्य सब्जियों के रेट ऐसे होंगे तय, पढ़े पूरी खबर।

हल्द्वानी न्यूज़– जिलाधिकारी वंदना चौहान के निर्देशों पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन शिव चरण द्विवेदी ने स्थानीय बाजार में फुटकर सब्जियों के अत्याधिक वृद्धि होने पर अनुश्रवण कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे सब्जियों और टमाटर के रेट तय करेगी फुटकर विक्रेताओं को तय किए गए रेट के अनुसार सब्जी विक्रय करनी होगी अन्यथा अधिक दाम में बेचे जाने पर फुटकर व्यापारियों पर मुनाफाखोरी के तहत कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहां एक ओर सरकारी बाबू रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार...

वही जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों पर अपर जिला अधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने सब्जियों के मूल्य के नियंत्रण के लिए अनुश्रवण कमेटी का गठन करते हुए राजस्व प्रशासन से संबंधित उपजिलाधिकारी या उनके द्वारा नामित अधिकारी इसके अलावा पुलिस प्रशासन से संबंधित पुलिस उपाधीक्षक या उनके द्वारा नामित अधिकारी और खाद्य पूर्ति विभाग से जिला पूर्ति अधिकारी है। उनके द्वारा नामित अधिकारी को यह जिम्मेदारी दी है कि वह स्थानीय स्तर पर टमाटर एवं अन्य सब्जियों के दैनिक मूल्यों में फुटकर व्यापारियों की मुनाफाखोरी रोकने एवं सब्जियों के मूल्यों को नियंत्रित करने हेतु प्रतिदिन सब्जियों के मूल्यों का निर्धारण करेंगे और रेट लिस्ट स्थानीय बाजारों को उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  गढ़वाल एंव कुमाऊं मण्डल में खुलेंगे एक-एक नशामुक्ति केन्द्र- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, साथ ही कई विकास योजनाओं के लिए भी दी वित्तीय स्वीकृति

वही समय-समय पर फुटकर बाजार में औचक निरीक्षण किया जाएगा तथा निरीक्षण के समय निर्धारित दरों से अधिक दर पर सब्जियां विग्रह करते पाए गए, तो फुटकर व्यापारियों पर मुनाफाखोरी के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बीबीवीएम के दिव्यांशु ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया