हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत हुए सख्त, अवैध खुदान में लगी जेसीबी कराई सीज, कार्यवाही करने के दिये निर्देश
हल्द्वानी न्यूज़– कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश पर आज भीमताल स्थित जून स्टेट में राजस्व विभाग द्वारा आज बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है। जोन स्टेट के पास अवैध तरीके से हों रहे मिट्टी के खनन पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी को सील कर दिया है।
वही कमिश्नर दीपक रावत ने बताया की उनको यह शिकायत मिली थी कि जून स्टेट के पास जहां पर नक्शे पास नहीं होते हैं वहां पर पिछले 1 माह से अधिक समय से लगातार जेसीबी मशीन से अवैध तरीके से मिट्टी का खनन हो रहा था। जिस पर आज उनके द्वारा टीम भेज कर रोक लगाई गई है और साथ ही मौके पर जेसीबी को भी सील कर दिया गया है।
वहीं उन्होंने यह जांच के निर्देश दिए हैं कि वहां से मिट्टी पिछले 1 महीने से कहां लेकर डाली जा रही है उसका क्या व्यावसायिक इस्तेमाल हुआ है इस पर भी जांच की जाएगी। इस मामले में दो-तीनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।