उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहाँ कुमाऊँ कमिश्नर ने मारा छापा, मचा हड़कंप

हल्द्वानी न्यूज़– हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत में आज बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलिथीन की एक गोदाम में छापेमारी की है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। छापेमारी के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह भी मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद नैनीताल में यहां बनेंगे उड़ान के लिए हेलीपैड

यह कार्रवाई ख़्वाजा मस्जिद के पास किदवई नगर में की गई है। जहां पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ी गई है। इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत कार्रवाई में जुटे हुए हैं, उनके द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि शहर में किसी भी तरह से प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री न की जाए। जो भी उसका इस्तेमाल करता है, उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) इस विभाग में लंबे समय से पहाड़ों में अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को बड़ी संख्या में मिलेगी सुगम में तैनाती

जहां भी ऐसे गोदाम पाए जाते हैं उन पर छापेमारी की जाए, ऐसे में आज उनके द्वारा यह कार्रवाई की गई है। साथ ही जुर्माने का आकलन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां नाबालिग बेटे को स्कूटी देना पिता को पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान, पिता को चुकानी पड़ी मोटी रकम, पढ़े पूरी खबर।