उत्तराखण्डकुमाऊं,हल्द्वानी
हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- बनभूलपुरा रेलवे अतिक्रमण पर सुप्रीम कोर्ट में इस दिन होगी अगली सुनवाई


नई दिल्ली न्यूज़: हल्द्वानी के बनभूलपुरा रेलवे प्रकरण को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई दो मई को तय हुई है। रेलवे और राज्य सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में आठ सप्ताह का समय मांगा गया है। जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने अगली तारीख निर्धारित कर दी। सलमान खुर्शीद, प्रशांत भूषण, कॉलिन गोंजाल्वेज़ जैसे दिग्गज वकील बनभूलपुरा की जनता की ओर से पैरवी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें 👉 जानवर चरा कर घर को लौट रहे युवक पर भालू ने किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।
बता दें कि 5 जनवरी की अपनी पहली सुनवाई जिसमें बुलडोजर एक्शन और उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार और रेलवे से अपना पक्ष रखने को कहा था। देखना यह होगा कि आगामी दो मई को राज्य सरकार और रेलवे की ओर से आखिर क्या जवाब दाखिल किया जाएगा।

