उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- कार सवार बदमाशों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

हल्द्वानी न्यूज- अज्ञात कार सवार बदमाशों ने सोमवार रात कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार दो लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा तो आरोपी भी यहां पहुंच गए और एक लाख रुपये में समझौता का दबाव बनाने लगे। हालांकि पुलिस मामले में जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं कमिश्नर का छापा- एक्‍शन में आए आईएएस दीपक रावत, उद्यान विभाग के आउटलेट पर मारा छापा, की ये बड़ी कार्रवाई

 

मंगलवार को हल्दूचौड़ निवासी अर्जुन और प्रवीण परिजनों संग कोतवाली पहुंचे। अर्जुन के मुताबिक वह हल्द्वानी के एक कपड़ा कारोबारी की दुकान में काम करता है। सोमवार रात दुकान से रिश्ते के भाई प्रवीण संग बाइक से घर जा रहा था। प्रेम टॉकिज के पास पहुंचे तो कार सवार कुछ लोगों ने उन्हें रोककर लाठी-डंडे से पीट दिया। तीन चार अज्ञात लोगों ने अर्जुन और प्रवीण को लात-घूंसे से जख्मी कर दिया। घटना में अर्जुन के बांये हाथ की पसली और आंख में चोट का परिजनों ने आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहां सुबह बाजार में लगी भीषण आग मचा हड़कंप देखे वीडियो….

 

वही पीड़ित पक्ष कोतवाली पहुंचा तो आरोपी पक्ष के छह-सात लोग यहां पहुंच गए। जो एक लाख में समझौता करने का दबाव बनाने लगे। एसएसआई रोहताश सागर ने बताया कि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- आज पहाड़ से मैदान तक बदलेगा मौसम, मिलेगी गर्मी से राहत, बारिश के आसार