उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ जूता व्यापारी ने की खुदकुशी, 02 माह पहले जल गई थी पूरी दुकान

हल्द्वानी के बनभूलपुरा की लाइन नंबर 11 के रहने वाले जूता कारोबारी फैजान इलाही सिद्दीकी उम्र 43 वर्ष ने फंदा लगाकर जान दे दी। उनका शव पंखे में पड़े फंदे से लटकता मिला। कारोबारी ने खुदकुशी क्यों की, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि दो महीने पहले अग्निकांड में दुकान जल जाने के कारण हुए नुकसान को घटना की वजह माना जा रहा है।

 

 

फैजान इलाही सिद्दीकी उम्र 43 वर्ष की नया बाजार में बाबा शूज के नाम से दुकान थी। नया बाजार में 15 दिसंबर की रात कई दुकानें अग्निकांड की भेंट चढ़ गई थीं। इसमें फैजान का भी बड़ा नुकसान हुआ था। फैजान इन दिनों दुकान की मरम्मत करवा रहे थे। पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार की सुबह फैजान ने आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार डीएम धीराज सिंह गर्बयाल ने कावड़ मेले के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर ऐसे जताया आभार

 

परिजनों के अनुसार फैजान रोजाना देरी से उठते थे। इसी वजह से उस पर किसी का ध्यान नहीं गया। पूर्वाह्न में देखा तो फैजान का शव फंदे से लटका हुआ था। परिजन उसे तत्काल नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि फैजान को देखकर प्रतीत होता था कि वह किसी वजह से परेशान हैं। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि कारोबारी ने यह कदम क्यों उठाया इसका पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ मकान निर्माण को लेकर भिड़े दो पक्ष, जमकर हुआ पथराव और तलवारबाजी, सात लोग घायल

 

 

मजिस्ट्रेटी जांच है जारी

नया बाजार क्षेत्र में पिछले साल 15 दिसंबर की रात हुए अग्निकांड की मजिस्ट्रेटी जांच अभी चल रही है। जांच अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि मामले में संबंधितों से साक्ष्य मांगे गए थे। कुछ लोगों ने अपना पक्ष दर्ज करा दिया है। संबंधित विभागों से भी आख्या प्राप्त हो गई है जबकि कुछ लोगों की ओर से अभी साक्ष्य मिलने बाकी रह गए हैं। साक्ष्य मिलने के बाद जांच पूरी कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- अब नहीं खुलेगा ठेका...ओपन बार चलाने पर छिड़ा था विवाद, स्थायी रूप से निलंबित करने के आदेश जारी