उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

हल्द्वानी- यहाँ बिना हेलमेट के हर 5वां व्यक्ति दोपहिया दौड़ा रहा, अब हल्द्वानी पुलिस चलाएगी अभियान

हल्द्वानी न्यूज़- हल्द्वानी संभाग के आरटीओ प्रवर्तन नंदकिशोर ने 19 सितंबर से 22 सितंबर तक नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में प्रवर्तन की टीमों को चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। वही चेकिंग के दौरान हर पांचवा व्यक्ति ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाता पकड़ा गया। चार दिवसीय इस अभियान में प्रवर्तन टीमों ने 1745 वाहनों की चेकिंग की, इस दौरान 5.74 प्रतिशत लोग बिना हेलमेट, 10.2 बिना डीएल, 12.37 बिना फिटनेस और हर 26.84 प्रतिशत वाहन चालक बिना परमिट के सड़क में गाड़ी दौड़ाते दिखे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं रेलवे ने पुनः अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए बंगाली कॉलोनी वासियों के घर नोटिस चस्पा कर दिया 7 दिन के अल्टीमेट

प्रवर्तन की टीमों ने सभी के खिलाफ मौके पर ही चलान की कार्यवाही की, वही 17.80 प्रतिशत वाहन चालक ऐसे भी थे, जिन्हें ट्रैफिक नियमों की चिंता तो दूर खुद की जान की परवाह भी नही थी। बड़ी कमियां पकड़े जाने पर प्रवर्तन की टीम ने 98 वाहनों को सीज भी किया। इसके अलावा बिना बीमा, परमिट, एचएसआरपी नंबर प्लेट, पॉल्यूशन प्रमाण पत्र समेत कई कमियां पाए जाने पर भी कार्यवाही हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ गौलापुल पर चलते हुए वाहन पर अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, मौके पर मची अफरा-तफरी

इन मामलो में हुई कार्यवाही

अपराध चालान संख्या बिना

1- डीएल 171
2- बिना फिटनेस 140
3- बिना टैक्स 306
4- बिना हेलमेट 304
5- बिना सीट बेल्ट 127
6- बिना बीमा 113
7- बिना परमिट 65
8- ओवरलोडिंग 40
9- एचएसआरपी 39
10- रिफ्लेक्टर 40
11- पॉल्यूशन 17

वहीं जिले में प्रवर्तन की सात टीमें अलग-अलग मार्गों पर शनिवार से विशेष चेकिंग अभियान शुरू कर रही है। इसके निर्देश भी आरटीओ प्रवर्तन ने जारी कर दिए है। आरटीओ प्रवर्तन नंदकिशोर ने बताया कि इस अभियान में हर तरह के वाहनों को चेक किया जाएगा और साथ ही हर कमी को बारीकी से निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए नैनीताल जिले के अलावा तीन टीम में उधम सिंह नगर व चंपावत जिले से बुलाई गई है। जो सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक और उसके बाद दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक टीवी में अलग-अलग मार्गों पर तैनात रहेगी।