उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ नहर में गिरी कार, चार लोगों की मौत, तीन दिन पहले जन्मा मासूम भी डूबा

हल्द्वानी न्यूज़– हल्द्वानी में बुधवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश के चलते शहर के अधिकतर बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं। फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे बहने वाली नहर में एक कार बहाव की चपेट में आ गई।

 

वही एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कार में कुल सात लोग सवार थे, कार में सवार महिला की जहां जान बच गई वहीं उसका तीन दिन पहले जन्मा बच्चा नहीं बच सका, उसके पति की भी मौत हो गई। इस घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है। और तीन लोगों का उपचार चल रहा है। नहर का तेज बहाव होने के चलते कार बह गई।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ छोटे भाई ने की आत्महत्या तो बड़े भाई की सदमे से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम...

 

शहर के अन्य क्षेत्र देवखड़ी, रक्सिया और कलसिया नाले में भी पानी का बहाव तेज़ है। इन क्षेत्रों में भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) – रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में सीएम के निर्देश पर हुआ मुकदमा दर्ज, अब कसेगा भूमाफियो में शिकंजा, जल्द ही प्रदेश की रजिस्ट्रीया होंगी डिजिटल।

 

 

ऋचा सिंह ने बताया कि नगर निगम की कई टीमें शहरभर में तैनात हैं और लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर सर्विस, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें भी अलर्ट मोड में हैं। शहरवासियों से अपील की गई है कि अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और नालों या तेज बहाव वाले इलाकों से दूरी बनाए रखें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- वन विकास निगम द्वारा कटान व ढुलान का बकाया नहीं दिए जाने पर ठेकेदारों ने वन विकास निगम के कार्यालय पहुंचकर दिया ज्ञापन, ज्ञापन देकर करी ये मांग