उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- 8 फरवरी से फरार एक वांटेड सहित चार उपद्रवियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एसएसपी मीणा ने की प्रेसवार्ता, दी अहम जानकारी

हल्द्वानी न्यूज़– 8 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद से फरार एक वांटेड सहित चार उपद्रवियों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बनभूलपुरा हिंसा मामले में 78 उपद्रवियों को गिरफ्तार चुकी है। वहीं मामले के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद की तलाश अभी भी जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः 6 घंटे के बाद आखिरकार खत्म हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा MBPG छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया छत से उतरी

बहुउद्देश्यीय भवन स्थित सभागार में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बनभूलपुरा हिंसा मामले में फरार वांटेड अयाज अहमद पुत्र हाफिज शकील को गिरफ्तार कर लिया है। अयाज के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- बड़े एक्शन की तैयारी: रामनगर में जंगल की जमानों के काले कारोबार की SIT जांच, डीएम की सिफारिश पर सीएम ने दी मंजूरी

वही पुलिस ने बनभूलपुरा थाने में आगजनी और क्षेत्र में हिंसा भड़काने के आरोपी वार्ड 31 निवासी मोहम्मद समीर पुत्र चांद, वार्ड 32 निवासी जावेद कुरैशी और नगर निगम की ओर से हिंसा में दर्ज कराए गए मामले में मोहम्मदी चौक निवासी मोहम्मद फिरोज पुत्र अहमद रजा को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने प्रदेश में बढ़ रही महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर राज्यव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी, 9 सितंबर को रुद्रपुर में होगा जबरदस्त धरना प्रदर्शन

एसएसपी मीणा ने बताया कि वांटेड अब्दुल मालिक और अब्दुल मोईद के खिलाफ दबिश की कार्रवाई जारी है। जल्द ही दोनों पिता- पुत्र को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।