उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- आज से 3 नवंबर तक हल्द्वानी शहर में नहीं आ सकेंगे भारी वाहन, देख लें नया रूट प्लान

हल्द्वानी में दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज को देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। डायवर्जन प्लान 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक प्रभावी रहेगा। 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक भारी वाहनों का प्रवेश दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक वर्जित रहेगा।

 

ये रहेगा वाहनों का रूट

  • बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले सभी वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास से नरीमन तिराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
  • रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले सभी वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गौला बाईपास से नरीमन तिराहा होकर जाएंगे।
  • रामपुर रोड पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से हनुमान मंदिर तिराहा के बाद कालाढूंगी होकर जाएंगे।
  • कालाढूंगी रोड से आकर पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन लालडांठ तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कालटैक्स तिराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
  • पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी आने वाले सभी वाहन नरीमन तिराहा से गौला बाईपास और कॉलटैक्स, हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की से अपने गंतव्य को जाएंगे।
  • रामनगर व बाजपुर से कालाढूंगी होकर पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से रूसी वन होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- राज्य के बाहर भी स्थित इन दो बड़े अस्पतालों में हो पाएगा अब मुफ्त इलाज

 

यातायात दबाव बढ़ने पर ये होगा

  • काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होने पर शाम पांच बजे से नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होकर कालाढूंगी होकर जाएंगे।
  • अल्मोड़ा, रानीखेत और कैंचीधाम से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन भवाली से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा से नंबर वन बैंड ज्योलीकोट होकर रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होकर कालाढूंगी आएंगे और फिर गंतव्य को जाएंगे।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – यहां एसपी ने उप निरीक्षकों के किए ताबड़तोड़ तबादले, देखे लिस्ट