उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ अतिक्रमण और गंदगी को लेकर नगर निगम हुआ सख्त, लगाया हजारों का जुर्माना

  • अतिक्रमण और गंदगी पर नगर निगम की सख्ती, हजारों का जुर्माना

हल्द्वानी न्यूज़– शहर में स्वच्छता और अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान लगातार जारी है। सोमवार को नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में बरेली रोड से तीन पानी तक निरीक्षण किया गया, जिसमें सफाई व्यवस्था की अनदेखी पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- ( काम की खबर) हल्द्वानी-रुद्रपुर मार्ग आज रहेगा बन्द, करनी होगी इस रूट से यात्रा, जाने वजह

 

 

इसी दौरान प्रतिबंधित पॉलीथीन के उपयोग पर 7,000 रुपये और सड़क पर सामग्री जमा करने पर 1,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

 

इसके अलावा, मुखानी क्रियाशाला रोड पर फल-सब्जी विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की सख्त कार्रवाई की गई। नगर निगम अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट की बैठक 10 फरवरी को, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर लग सकती है मोहर

 

 

इस अभियान में सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता और अतिक्रमण हटाने का यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि शहर की सड़कों को व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ मेस मेडिकल छात्रों को खिला रहा बासी भोजन, हुई ये कार्यवाही