हल्द्वानी- यहाँ बर्थडे केक को लेकर दो समुदायों में जमकर चले ईंट-पत्थर, पुलिस कर रही जांच
हल्द्वानी न्यूज़- हल्द्वानी के बनभूलपुरा के आजाद नगर लाइन नंबर आठ में मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद दो समुदायों के बीच मारपीट में बदल गया। दोनों ओर से चले ईंट-पत्थर में कई वाहन क्षतिग्रस्त भी हो गए। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर स्थिति संभाली। वही कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर के कुछ युवक शुक्रवार रात करीब 11.45 बजे बाइकों से लाइन नंबर आठ की एक दुकान पर बर्थडे केक लेने पहुंचे। दुकान बंद होने पर युवक गाली-गलौज करने लगे। वहां मौजूद लोगों ने टोका तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। मौके पर जमा लोगों ने बाइक सवारों को पीटकर भगा दिया। थोड़ी देर बाद युवक कई लोगों के साथ पहुंचे और पथराव कर दिया। वही दूसरे पक्ष से जवाबी पथराव शुरू हुआ। वही सूचना पर एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी भारी फोर्स के साथ पहुंचे और उपद्रव कर रहे लोगों को वहाँ से खदेड़ा।
भाई का बर्थ-डे है, दुकान कैसे नहीं खुलेगी
बर्थ-डे केक लेने पहुंचे युवाओं की नादानी सांप्रदायिक तनाव का सबब बन गई। लोगों का कहना है कि युवाओं ने बाइकों के हॉर्न तेज आवाज में बजाये, दुकान के शटर पर हाथ मारा और बोल रहे थे कि भाई का बर्थ-डे है, दुकान कैसे नहीं खुलेगी। लाइन नंबर आठ के लोगों ने सामूहिक तहरीर दी गई।
वही आधी रात हुए बवाल के बाद अचानक लाइन नंबर आठ और गांधीनगर के लोग आमने-सामने आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ ही देर में भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। जिसके हाथ में जो सामान आ रहा था, वह एक-दूसरे की तरफ फेंक रहे थे। वही इस पथराव में कार के शीशे टूट गए। पार्षद लईक अहमद कुरैशी की कार का शीशा भी पथराव में टूट गया। लोगों के घरों की खिड़कियों पर भी पत्थर मारने की कोशिश की गई। करीब 100 मीटर क्षेत्र में सड़क पर ईंट-पत्थर बिछे दिखे।
गांधीनगर और लाइन नंबर आठ में जगह-जगह सीसीटीवी लगे हैं। पुलिस ने कहा कि कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी जाएगी। जिससे उत्पातियों को चिह्नित करने में मदद मिलेगी। बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी, काठगोदाम थाना इंचार्ज प्रमोद पाठक, भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी इंचार्ज कुमकुम धानिक समेत कई अन्य थाने और चौकी की पुलिस देर रात तक मौके पर डटी रही।
वही गांधीनगर के कई लोगों ने बताया कि रात करीब 12:15 बजे एकदम से शोर शुरू हो गया। लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज आने लगी, जिससे लोग जाग गए। बाद में महिलाएं भी सड़कों पर आ गईं। क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस की मौजूदगी के बाद ही स्थिति संभल पाई।
कही हल्द्वानी एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति काे संभाल लिया। क्षेत्र का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।