उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइम

उत्तराखंड- यहाँ उधमसिंह नगर पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, ममेरे-फुफेरे भाइयों को किया गिरफ्तार

  • पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश
  • नग्न अवस्था में मिला था व्यापारी हीरा सिंह का शव

नानकमत्ता न्यूज- नग्न अवस्था में मृत मिले व्यापारी हीरा सिंह हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। हत्या ममेरे-फुफेरे भाई ने नशे में धुत्त होकर बेल्ट व हाथों से पीट-पीट कर बेरहमी से की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

 

थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया कि बीती एक नवंबर को ग्राम सिद्धा में बगिया में झाड़ियों के पास नग्न अवस्था में अज्ञात युवक का शव मिला था। चेहरे व शरीर पर चोट के निशान से हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, हादसे में पति-पत्नी की मौत।

 

चार नवंबर को चंपावत निवासी केशर सिंह ने शव की पहचान अपने बेटे हीरा सिंह के रूप में की। पिता की तहरीर पर हत्या की प्राथमिकी पंजीकृत पंजीकृत कर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई।

 

थानाध्यक्ष ने बताया कि 31 अक्टूबर रात दीपावली के पटाखों के शोर के बीच बगिया में ही नशे में धुत सिद्धा नवदिया नानकमत्ता निवासी अजय पुत्र पप्पू भारती व उसका फुफेरा भाई विजय पाल पुत्र नन्हें लाल निवासी गरगईया थाना देवरनिया जिला बरेली ने ईंट व बेल्ट से पीटकर उसकी हत्या की थी। दोनों आरोपित घटनास्थल के पास ही कुछ मीटर की दूरी पर रहते थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) कमिश्नर कर सकेंगे अब तहसीलदारो का निलंबन और तबादला, शासन ने कमिश्नर को ये अधिकार विधिवत उपलब्ध कराये

 

 

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईंट व बेल्ट बरामद कर ली हैं। दोनों आरोपितों को न्यायालय पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष झनकईया अनिल जोशी, एसआइ अनिल जोशी, एसआइ अशोक कांडपाल, कृपाल सिंह, रजनी गोस्वामी, प्रकाश आर्य, मोहन बोरा, एसओजी प्रभारी संजय पाठक, भूपेंद्र आर्या आदि थे।

 

मृतक हीरा सिंह की नानकमत्ता में गुरुद्वारा रोड मार्केट में केक की दुकान थी। चंपावत से आकर दो माह पूर्व ही यहां किराये पर दुकान ली थी। मृतक अक्सर टहलते हुए बगिया के पास जाता था, जहां 31 अक्टूबर को उसकी हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां आश्रम में तीन साल से किशोर का यौन शोषण कर रहा था बाबा, पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर पॉस्को में किया मुकदमा दर्ज

 

पुलिस के मुताबिक आरोपित इतने नशे में थे कि उन्होंने बिना कुछ सोच-समझे वारदात कर दी। मृतक की पहचान छिपाने के लिए शरीर से उसके सभी कपड़े भी उतारकर फेंक दिए थे। पुलिस ने शव के पास कुछ दूरी पर कपड़े बरामद हुए थे।

 

मृतक हीरा सिंह का हत्यारोपित ममेरे-फुफेरे भाइयों के साथ खाने-पीने के दौरान किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। इस पर दोनों ने नशे में पीट-पीटकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। हत्या के पीछे किसी भी प्रकार की कोई पुरानी रंजिश आदि कुछ नहीं था। – देवेंद्र गौरव, नानकमत्ता थाना प्रभारी