उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ 05 दिन से लापता एयरफोर्स कर्मी की पत्नी का शव जंगल मे मिला, नजदीक ही दो खाली शीशियां मिलीं, जानें मामला

हल्द्वानी शहर की नवाबी रोड स्थित मथुरा विहार से घर से निकलने के बाद लापता हुई एयरफोर्स कर्मी की पत्नी का शव पांचवें दिन रविवार को सुबह काठगोदाम क्षेत्र के काली चौड़ के जंगल में मिला। नजदीक में ही कीटनाशक की दो खाली छोटी शीशियां पड़ी मिलीं। शरीर पर गहने भी सुरक्षित मिलने से कोतवाली पुलिस को आत्महत्या का शक ज्यादा है।

 

 

हल्द्वानी कोतवाली के क्षेत्र के मथुरा विहार निवासी एयरफोर्स कर्मी नरेंद्र कुमार उप्रेती की 35 वर्षीय पत्नी नेहा 26 मार्च को अपने घर से कहीं चली गई थीं। न लौटने से परिवार के लोग परेशान हो गए। नेहा की दो बच्चियां हैं। एक 11 साल की, जबकि दूसरी करीब एक साल की। घर न लौटने पर सास ने कई जगह तलाशने के बाद पुलिस से गुहार लगाई। सोशल मीडिया पर भी फोटो पोस्ट किए गए, लेकिन पता नहीं चला। रविवार सुबह काली चौड़ मंदिर पर कुछ लोग पूजापाठ करने पहुंचे तो नजदीक में ही तेज दुर्गंध के बाद वहां शव पड़ा पाया। शव कई दिन पुराना लग रहा था। अखबार में लिपटी कुछ खाद्य सामग्री भी पड़ी मिली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ गंगा स्‍नान के लिए आया युवक नदी में डूबा, परिजनों ने 19 दिन बाद पुलिस को दी इसकी सूचना, ऐसा क्‍यों?

 

 

हल्द्वानी कोतवाली के क्षेत्र के मथुरा विहार निवासी एयरफोर्स कर्मी नरेंद्र कुमार उप्रेती की 35 वर्षीय पत्नी नेहा 26 मार्च को अपने घर से कहीं चली गई थीं। न लौटने से परिवार के लोग परेशान हो गए। नेहा की दो बच्चियां हैं। एक 11 साल की, जबकि दूसरी करीब एक साल की। घर न लौटने पर सास ने कई जगह तलाशने के बाद पुलिस से गुहार लगाई। सोशल मीडिया पर भी फोटो पोस्ट किए गए, लेकिन पता नहीं चला। रविवार सुबह काली चौड़ मंदिर पर कुछ लोग पूजापाठ करने पहुंचे तो नजदीक में ही तेज दुर्गंध के बाद वहां शव पड़ा पाया। शव कई दिन पुराना लग रहा था। अखबार में लिपटी कुछ खाद्य सामग्री भी पड़ी मिली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ गैस सिलिंडर से भरे ट्रक की टक्कर से कार सवार महिला की मौत, वही बेटा घायल

 

 

सूचना पर पहले काठगोदाम और फिर हल्द्वानी कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला की पहचान नेहा के रूप में हुई। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि शव जब पलटा गया तो आधे चेहरा पर कीड़े रेंगते हुए मिले। गहने सुरक्षित मिलने से संभावना जताई जा रही है कि इस घटना के बाद से उधर से कोई गुजरा नहीं।

डाग स्क्वाड और सीसीटीवी की ली मदद, नहीं मिला सुराग
पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद ली, मगर कोई सुराग नहीं मिला। सीसीटीवी खंगाले तो महिला फुटेज में जंगल की ओर जाते दिख रही है। वापसी के निशान नहीं मिले। रविवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- शिक्षा विभाग के 25 उप शिक्षा अधिकारियों को इन जिलों में भेजा गया