हल्द्वानी- यहाँ पूर्ति विभाग की टीम द्वारा की गई ताबड़तोड़ छापेमारी, राशन की दुकानें बंद मिलने पर नोटिस चस्पा किए
हल्द्वानी न्यूज़- सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को निर्धारित समय अंतर्गत न खोलने एवं हमेशा बंद होने की निरंतर शिकायत प्राप्त होने के दृष्टिगत दिनांक 03-03 2024 को हल्द्वानी स्थित निम्न सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया-
1. टीकम सिंह चुफाल सस्ता गल्ला विक्रेता मानपुर पश्चिम हल्द्वानी
2. श्रीमती पार्वती नेगी देवलचौड़ हल्द्वानी 3. श्री कुंदन शर्मा डहरिया हल्द्वानी
4. श्री शैलेंद्र तिवारी तीन पानी हल्द्वानी
5 . खीमानंद भगत गौजजली हल्द्वानी
निरीक्षण के समय उपरोक्त समस्त सस्ते गल्ले की दुकान बंद पाई गई। दुकान बंद पाए जाने पर उपरोक्त समस्त सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकानों में मौके पर ही नोटिस चस्पा कर अपना अपना पक्ष रखे जाने हेतु आज दिनांक 4. 3.2024 तक का समय दिया गया। यदि दिनांक 4. 3.2024 तक सस्ता गल्ला विक्रेताओं के द्वारा अपना लिखित स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराया जाता है या स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
वही निरीक्षण अभियान निरंतर जारी रहेगा। समस्त सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के द्वारा प्रतिमाह खाद्यान्न का उठान समय अंतर्गत नहीं किए जाने पर तथा उनकी दुकानों से सम्बद्ध राशन कार्ड धारकों /उपभोक्ताओं को नियत समय पर खाद्यान्न का वितरण नहीं किए जाने पर संबंधित विक्रेता के विरुद्ध नियम अनुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण कर्ता अधिकारी का नाम -श्री विपिन कुमार, उपायुक्त खाद्य /जिला पूर्ति अधिकारी नैनीताल ।निरीक्षण करने वाली टीम में पूर्ति निरीक्षक राहुल डांगी पूर्ति निरीक्षक अरुण खुल्बे एवं पूर्ति निरीक्षक मोहित कठायत मौजूद रहे।