हल्द्वानी – यहाँ शिक्षक को सस्ती स्कूटी का लालच पड़ा भारी, ठग ने लगाया ढाई लाख का चूना, पढ़े पूरी खबर।
हल्द्वानी न्यूज़: साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आये दिन पढ़े लिखे लोग भी उनके झांसे में आ रहे है। अब ठगों ने एक शिक्षक को अपने जाल में फंसा लिया। साइबर ठग ने सोशल मीडिया पर सस्ती स्कूटी बेचने की पोस्ट डाली और एक व्यक्ति उसके झांसे में आ गया। जब उसे ठगी का अहसास हुआ तब तक वह करीब ढाई लाख रुपये गंवा चुका था।
दमुवाढूंगा तल्ला प्लॉट निवासी युवक ने सोशल मीडिया पर सस्ती स्कूटी बेचने वाली पोस्ट देखी और विक्रेता के बताए फोन नंबर पर उससे संपर्क किया। उसने बताया कि वह फौजी है और 25 हजार रुपये में अपनी स्कूूटी बेचने को तैयार है। बातों में साइबर ठग ने युवक को पूरी तरह से विश्वास में ले लिया और साथ ही अपना पता तिकोनिया हल्द्वानी बताया।
ठग ने स्कूटी इंश्योरेंस के नाम पर 120 रुपए की मांग की तो शिक्षक ने ऑनलाइन पेमेंट कर दी। इसके बाद फिर फोन आया जिस पर उसने कहा कि उसने 120 नहीं बल्कि 15120 रुपए मांगे थे। तो शिक्षक ने रूपये डाल दिये। इस बीच ठग ने उन्हें ऐसे बातों की में उलझाया कि वह रूपये देते गये।
उन्होंने उसे कुल 202520 रुपये दे दिये। जब वह 59 हजार रुपए और मांगने लगा तो शिक्षक को ठगी का एहसास हुआ। बाद में जब स्कूटी और बाकी की रकम नहीं मिली तो ठग के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जो बंद आया। काठगोदाम पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।