उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

हल्द्वानी- यहाँ चोरों ने बंद मकान से नकदी और आभूषणों में क्या अपना हाथ साफ, चोरों ने पुलिस को फिर दी चुनौती।

हल्द्वानी न्यूज़- हल्द्वानी शहर में पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई कि एक बार फिर चोरों ने चुनौती दे दी है। अब गोरापड़ाव क्षेत्र में बंद घर को निशाना बना लिया और ज्वेलरी, नगदी और कपड़े तक चुरा ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

वही सिंचाई विभाग में कार्यरत जगदीश जोशी ने बताया कि उनका घर गौरापड़ाव के अर्जुनपुर में है। वह बुधवार को परिवार के साथ कमोला स्थित अपने ससुराल गए थे। जब सुबह छह बजे बड़े भाई का फोन आया कि घर में चोरी हो गई है। जब वह घर पहुंचे तो देखा चैनल गेट और दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो अलमारी के भी ताले टूटे मिले। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। लॉकर से सोने की तीन अंगूठी, झुमके, मंगलसूत्र, चेन और चांदी का सामान, विदेशी घड़ी, महंगे कपड़े सहित 40 हजार रुपये गायब मिले। सूचना पर मौके पर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम पहुंच गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ खाई में गिरी कार, 6 लोग घायल, पुलिस ने मौके पहुंचकर किया रेस्क्यू।

चोरी की घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी खंगाले। पता चला कि रात करीब दो बजे दो संदिग्ध घर के आसपास दिखाई दिए हैं। पुलिस आरोपियों की पहचान में जुट गई है। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। संदिग्धों की पहचान के लिए टीम लगाई गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ हादसे के बाद छात्र की आत्महत्या के मामले में आया नया मोड़, पिता ने चार लोगों पर लगाए संगीन इल्‍जाम, पुलिस ने जांच की शुरू

वही चोरी की घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया। उससे साफ पता चल रहा है कि चोराें को पता था कि पूरा परिवार रिश्तेदारी में गया है। परिवार एक दिन के लिए ही बाहर गया था। उसी रात चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक ने मारी कार को टक्कर, रुद्रपुर निवासी परिवार हुआ चोटिल।