हल्द्वानी- काठगोदाम रेलवे स्टेशन में अराजक तत्वों ने लगाई कारों में आग, ट्रेन का इंजन फूंकने की भी कोशिश, मचा हड़कंप

- काठगोदाम रेलवे स्टेशन में अग्निकांड की घटना, रेलवे व आरपीएफ ने भी शुरू की जांच
- कार, स्कूटी व बाइक के जलने के बाद कुमाऊं टाइगर के इजन तक पहुंची थी आग
हल्द्वानी न्यूज– काठगोदाम रेलवे स्टेशन परिसर में खड़े वाहनों पर आग अराजक तत्वों ने लगाई। इस मामले में रेगुलर पुलिस भले ही अभी तक चुप्पी साधी हो, मगर रेलवे व आरपीएफ की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है। हालांकि पूरे मामले की जांच काठगोदाम पुलिस कर रही है।
अराजक तत्वों ने सड़क किनारे खड़े कुमाऊं टाइगर ट्रेन के इंजन को भी फूंकने का प्रयास किया था। क्योंकि आग इंजन के पास में खड़ी एक कार तक पहुंच गई थी। गनीमत रही कि आग को समय रहते बुझा लिया गया। इंजन के पास खड़ा पेड़ की लपटों से झुलस गया है।
एक-एक कर जल गए थे पांच वाहन
नैनीताल रोड से काठगोदाम रेलवे स्टेशन को मुड़ते ही एक रेलवे का रेस्टोरेंट है। रेस्टोरेंट ठेके पर चलता है। इसी के आगे वाहनों की पार्किंग होती है। जिस स्थान पर वाहन पार्क हो रहे हैं उसी जगह पर कुमाऊं में पहली बार आई कुमाऊं टाइगर ट्रेन का इंजन रखा गया है। इसे सड़क किनारे धरोहर के रूप संजोकर रखा गया है। ताकि पर्यटक व बच्चे इसे निहार सके और इसके बारे में समझ सकें।
शुक्रवार की रात पार्किंग में खड़ी एक कार में आग लग गई थी। इसके बाद एक-एक कर पांच वाहन जल गए थे। रविवार को रेलवे के अधिकारियों व आरपीएफ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शुरूआती पूछताछ में आसपास के लोगों ने उन्हें बताया कि आगजनी की घटना को अराजक तत्वों से अंजाम दिया है। इसी क्षेत्र में अराजक तत्वों ने पहले बैठकर शराब पी। उसके बाद एक कार के पिछले टायर में आग लगा दी।
देखते ही देखते आग स्कूटी व बाइक समेत पांच वाहनों तक पहुंच गई थी। पास में खड़े कुमाऊं टाइगर इंजन तक आग पहुंच गई थी। जागरूक लोग पुलिस व दमकल विभाग को सूचना नहीं देते तो इंजन जल सकता था। क्योंकि इंजन के पास में खड़ी एक कार आधी जल गई। आग का पेड़ भी लपटों से जल गया। थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
रात होते ही गेट पर लगेगा ताला
रेलवे अधिकारियों ने घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद तय किया है कि कुमाऊं टाइगर इंजन के पास अब रात को कोई वाहन पार्क नहीं होंगे। रात आठ बजते ही गेट पर ताला लगा दिया जाएगा। गेट को खोलने व बंद होने की जिम्मेदारी रेस्टोरेंट संचालक की होगी।
परिसर में अवैध पार्किंग, जीआरपी व आरपीएफ मौन
रेलवे स्टेशन परिसर में अवैध पार्किंग हो रही है। मगर जिम्मेदार जीआरपी व आरपीएफ कार्रवाई के नाम पर मौन साधे हुए हैं। नैनीताल रोड से स्टेशन को मुड़ते ही सड़क किनारे मनमाने तरीके से टैक्सियां खड़ी हो रही हैं।
कुछ टैक्सी चालकों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वाहन पार्क करने के लिए ठेकेदार पर्ची काटता है। जबकि स्टेशन अधीक्षक डीएस बोरा का कहना है कि यहां पर वाहन पार्क करने की अनुमति किसी को नहीं है। पार्किंग स्टेशन के पास में बनी हुई है।
जहां पर आग लगी थी वहां कुमाऊं टाइगर का इंजन खड़ा था। आग से इंजन को खतरा हो सकता था। इस मामले में रेगुलर पुलिस जांच कर रही है। वाहनों की परिसर में नो एंट्री की जाएगी। – डीएस बोरा, स्टेशन अधीक्षक
