उत्तराखण्डकुमाऊं,
हल्द्वानी- यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बुग्गी चालक को कुचला, मौत

हल्द्वानी न्यूज़– यूपी के रामपुर जनपद के अजीमनगर के रहने वाले बुग्गी चालक की यहां तीनपानी इलाके में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपनी सजी बुग्गी पर दुल्हा लेने जा रहे थे। बैंक्वेट हॉल के पास ही लालकुआं की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
अजीमनगर क्षेत्र के ग्राम जटपुरा निवासी शाहिद उम्र 55 वर्ष घोड़ा बुग्गी चलाते थे। पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले ही वह रामपुर से हल्द्वानी आए और बनभूलपुरा क्षेत्र के एक बागीचा में रहने लगे। वह शादियों में बुग्गी की बुकिंग लेते थे। शनिवार को भी बैंड संचालक ने बुग्गी बुक कराई थी। शाहिद तीनपानी के पास मिलन बैंक्वेट हाल के पास पहुंचे।
वहां से वह दुल्हा लेने के लिए जाने लगे। वह बैंक्वेट हॉल के नजदीक बुग्गी सड़क पर मोड़ रहे थे तभी ट्रक ने उनकी बुग्गी को टक्कर मार दी। शाहिद उछलकर गिरे, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। चालक ट्रक लेकर भाग गया। आसपास के लोगों ने घायल शाहिद को एसटीएच में भर्ती कराया। रात में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी के जरिये ट्रक चालक के पहचान की कोशिश में जुटी है।
