उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- तीन अलग-अलग सड़क हादसों में जवान समेत तीन की मौत

  • मां को खाना देकर लौट रहे बाइक सवार युवक को तीनपानी बाईपास के पास ट्रक ने कुचला
  • ग्रेटर नोएडा निवासी कार सवार व्यक्ति की टांडा जंगल में सड़क हादसे में मौत
  • गुरुवार रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कर्नाटक निवासी सेना के जवान की भी मौत

हल्द्वानी न्यूज़- हल्द्वानी में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा बरेली रोड पर हुआ। जहां ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिसमें युवक के शरीर के चिथड़े उड़ गए। रामपुर हाइवे पर एक अधिवक्ता और नैनीताल रोड पर कर्नाटक निवासी सेना के जवान की हादसे में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर) जिले में भारी बारिश के चलते कल सभी स्कूलों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी के आदेश

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बरेली रोड पर गौजाजाली बिचली गेट के पास शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। ट्रक और बाइक सवार दोनों बरेली रोड की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार ट्रक ने बाईं ओर चल रहे बाइक सवार को चपेट में ले लिया। जिस कारण युवक ट्रक के अगले पहिए की नीचे आ गया और 15 मीटर तक घिसटता चला गया। हादसे में तीनपानी निवासी चंद्रपाल के 19 वर्षीय पुत्र नरेश राजपूत की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक युवक अपनी मां को खाना देकर घर लौट रहा था। उसकी मां किसी प्रतिष्ठान में काम करती है।

यह भी पढ़ें 👉  चिल्ड्रंस एकेडमी ने मनाया 19 वां स्थापना समारोह

गुरुवार रात रामपुर हाइवे में टांडा जंगल के पास हल्द्वानी आ रहे अज्ञात ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में पेशे से अधिवक्ता बताए जा रहे ग्रेटर नोएडा पार्ट-2 निवासी 43 वर्षीय जयेंद्र सेवदा पुत्र श्यामा प्रसाद सेवदा की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक वह अपनी रिश्तेदारी में हल्द्वानी आए थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) इस विभाग में 15 अधिकारियों के हुए तबादले

तीसरा हादसा गुरुवार देर रात को हुआ। नैनीताल रोड भोटिया पड़ाव रोड पर सड़क हादसे में हिटकाल, जिला बेलगाम, कर्नाटक निवासी जवान 43 वर्षीय पासवा राज पुत्र कटप्पा की मौत हो गई। वह हल्द्वानी कहां और किस कार्य से आए थे पुलिस इसका पता लगा रही है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि सभी के पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव दे दिए हैं।