उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- लापता नेहा उप्रेती की इस हालत में यहां से मिली लाश, पुलिस मौके पर पहुँची

हल्द्वानी न्यूज़- नवाबी रोड से लापता हुई एक महिला का शव कालीचौड़ के जंगल में बरामद हुआ है। हल्द्वानी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां मृतका की पहचान 38 वर्षीय नेहा उप्रेती के रूप में हुई है, जो उप्रेती सदन, नवाबी रोड, एस्सार पेट्रोल पंप के पास की रहने वाली थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ प्रतिबंधित घाट पर नहाने गए चार दोस्त, दो तेज बहाव में बहे — एक की बचाई गई जान, दूसरा अब भी लापता

 

वही सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने जंगल में शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची काठगोदाम थाना पुलिस के एसओ दीपक बिष्ट और उनकी टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृत्यु के कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- Chardham Yatra के लिए 11 दिन में 10 लाख से अधिक रजिस्‍ट्रेशन, पंजीकृत हुए इतने हजार वाहन

 

वही परिजनों से पूछताछ की जा रही है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।