हल्द्वानी- यहाँ पड़ोसी युवकों ने घर में घुसकर युवती से की छेड़छाड़, विरोध करने पर पिता पर लोहे की रॉड से हमला

हल्द्वानी न्यूज़- दमुवाढूंगा खाम स्थित जवाहर ज्योति क्षेत्र में एक युवती ने पड़ोसी युवकों पर घर में घुसकर उसके साथ अश्लील हरकत करने और विरोध करने पर पिता पर जानलेवा हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है। हमले में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
काठगोदाम थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती रात वह परिवार के साथ खाना खाकर सोने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान पड़ोसी चंदू मौर्या, राहुल मौर्या, संजू मौर्या, तनुज मौर्या समेत कुछ अन्य युवक जबरन घर में घुस आए। आरोप है कि युवकों ने उसके साथ जबरदस्ती गलत हरकतें कीं और उसके कपड़े फाड़ दिए।
पीड़िता के पिता ने जब विरोध किया तो आरोपितों ने उन पर लोहे की रॉड से वार कर सिर फोड़ दिया। हमलावरों ने पिता को घसीटकर बाहर सड़क पर भी पीटा और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह युवती ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मौके से हमले में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद कर ली है। घायल पिता को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर में आठ टांके लगाए गए।
पीड़िता का कहना है कि पुलिस के लौटने के बाद आरोपी दोबारा घर पहुंचे और परिवार को मारने व घर में आग लगाने की धमकी दी।
काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट और हमला करने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।







