उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- (दुःखद) कुमाऊं कमिश्नर के हल्द्वानी कैंप कार्यालय में तैनात कर्मचारी की सड़क हादसे में हुई मौत

हल्द्वानी न्यूज़- हल्द्वानी में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। कालाढूंगी रोड स्थित स्टेडियम तिराहे पर तेज रफ्तार बुलेट सवार ने एक बुजुर्ग राजस्व कर्मचारी की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ इलाज करवाने आये युवकों ने निकाल ली पिस्टल, कहा इलाज करते हो या हम करें तुम्हारा इलाज, फिर सामने आई ये हरकत

 

हादसे के बाद घायल कर्मचारी को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना देर रात 11बजे की बताई जा रही है। मृतक कर्मचारी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के हल्द्वानी कैंप कार्यालय में कार्यरत थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- लैंड जिहाद पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट जी का बयान, सरकारी जमीनों पर धर्म के नाम पर अतिक्रमण करने वालों पर होनी चाहिए सख्त कार्यवाही

 

यह घटना तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग का नतीजा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषी बुलेट सवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह घटना सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की आवश्यकता को फिर से उजागर करती है। मृतक के परिवार और सहकर्मियों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नवरात्रि 2024- इस बार खास है शारदीय नवरात्र, दो दिन रहेगी तृतीया तिथि, पढ़िए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि