हल्द्वानी: बहन का बर्थडे मना कर लौट रही महिला टीचर से सरेराह छेड़छाड़, भाई ने युवकों की कर दी धुनाई – एक अस्पताल में भर्ती


हल्द्वानी न्यूज़- शहर में शनिवार रात एक महिला टीचर के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। आरोप है कि स्कूटी सवार युवकों ने उनकी कार का पीछा करते हुए अश्लील कमेंट किए। इसी दौरान टीचर के भाई ने गुस्से में आकर युवकों को जमकर पीट दिया। मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक कठघरिया निवासी युवती एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। शनिवार को वह अपने परिजनों के साथ भुजियाघाट रिश्ते की बहन का जन्मदिन मनाने गई थीं। देर रात वापसी के दौरान कुछ स्कूटी सवार युवकों ने उनकी कार का पीछा करना शुरू कर दिया और उन पर अभद्र टिप्पणियां करने लगे।
इस पर कार चला रहे टीचर के भाई ने गाड़ी रोककर युवकों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी। मारपीट में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद दोनों पक्षों ने कोतवाली हल्द्वानी में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। स्कूटी सवारों ने लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है, जबकि महिला टीचर ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है।
कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत मिल चुकी है। मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्य मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

