उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- खनन को लेकर बढ़ा तूल, क्रेशर स्वामियों के खिलाफ वाहन स्वामियों और मजदूरों ने किया जबरदस्त विरोध प्रदर्शन

हल्द्वानी न्यूज़- गौला नदी में खनन निकासी में लगे हजारों वाहन स्वामियों और क्रशरों के बीच झगड़ा तूल पकड़ता जा रहा है। क्रेशर स्वामी द्वारा भाड़े में दो रुपए कम करने के बाद वाहन स्वामी उग्र हो गए हैं। सोमवार को एक और जहां वाहन स्वामियों और मजदूरों ने लालकुआं में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं हल्द्वानी में डंपर संगठन द्वारा उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर क्रेशर स्वामियों के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने दी लोगों को बड़ी राहत, दो रुपये कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम

 

 

गौरतलब है कि गौला नदी मैं पिछले कई सालों से भाड़े रेट को लेकर इसी प्रकार की ऊहा पोह की स्थिति रहती है, इस बार भी फरवरी में जाकर गौला खुली थी, लेकिन फिर से वही पुराने हालत हो गए। आज फिर सभी खनन स्वामी ना सिर्फ आंदोलन पर आ गए बल्कि क्रेशर स्वामियों के खिलाफ उग्र आंदोलन भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ ग्लेशियर खिसकने से बर्फ में 40 फीट नीचे दबा मिला कमलजीत कौर का शव, शव देखकर बिलख पड़े परिजन, पढ़े पूरी खबर।