उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- दीपावली पर शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने मैदान में उतरे SSP प्रहलाद मीणा — 70 संदिग्ध हिरासत में, ‘ऑपरेशन सैनेटाइज’ जारी

हल्द्वानी न्यूज़– दीपावली पर्व को शांति, सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) मंगलवार शाम स्वयं पुलिस बल के साथ हल्द्वानी के प्रमुख बाजारों में उतर पड़े।
उन्होंने “ऑपरेशन सैनेटाइज” के तहत शहरभर में पैदल फ्लैग मार्च और औचक निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

 

 

एसएसपी मीणा कारखाना बाजार, साहूकार बाजार, पटेल चौक, नया बाजार, बर्तन बाजार, मीरा मार्ग, सदर बाजार सहित कई भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहुंचे और दुकानदारों व स्थानीय लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने दुकानों में काम करने वाले कर्मियों के सत्यापन की जानकारी ली और बिना सत्यापन बाहरी व्यक्तियों को काम पर न रखने की सख्त हिदायत दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम का हाल, अगले दिनों में भारी बारिश की संभावना

 

 

70 संदिग्ध हिरासत में, 8 बाबा भी शामिल

ऑपरेशन सैनेटाइज के दौरान पुलिस ने शहर के विभिन्न हिस्सों में नाकाबंदी और पिकेट ड्यूटी लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया।

 

चेकिंग के दौरान 70 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें 8 संदिग्ध बाबा भी शामिल हैं। सभी से कोतवाली हल्द्वानी में पूछताछ और सत्यापन की कार्रवाई जारी है। संतोषजनक जवाब मिलने पर छोड़ा जाएगा, अन्यथा विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : दीपावली के शुभ अवसर पर बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, इस विभाग में आई 2000 पदों पर भर्ती

 

 

पुलिस ने 81 पुलिस अधिनियम के तहत 39 व्यक्तियों का चालान करते हुए ₹9750 का जुर्माना वसूला, जबकि कालनेमी के तहत 06 चालानों से ₹1500 का जुर्माना जमा कराया गया।

 

 

निरीक्षण में ये अधिकारी रहे शामिल

एसएसपी मीणा के साथ एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र, सीओ नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी अमर चंद्र शर्मा, यातायात प्रभारी महेश चंद्र, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी, काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा, मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी, सीपीयू, पीएसी, डॉग स्क्वॉड टीम और थाना-चौकी पुलिस बल मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें 👉  घर का नक्शा बनाना हुआ आसान अब प्राधिकरण दफ्तर के नही काटने पड़ेंगे चक्कर....

 

 

एसएसपी मीणा का संदेश

> “दीपावली खुशियों का पर्व है, लेकिन सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है। सभी नागरिकों से अपील है कि अनुशासन बनाए रखें, बच्चों व कीमती सामान का ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” — एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा (IPS)

 

 

नैनीताल पुलिस का ‘ऑपरेशन सैनेटाइज’ अभियान दीपावली तक जारी रहेगा।