उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हल्द्वानी बनभूलपुरा में अतिक्रमण भूमि का सर्वे शुरू

  • हल्द्वानी- सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हल्द्वानी बनभूलपुरा में अतिक्रमण भूमि का सर्वे शुरू

हल्द्वानी न्यूज़- उत्तराखंड के हल्द्वानी में बनभूलपुरा स्थित रेलवे की अतिक्रमण की गई भूमि का सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आज से सर्वे कार्य शुरू हो गया है। न्यायालय के निर्देश के बाद बनभूलपुरा में रेलवे भूमि का सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- प्रदेश में 6 आईएएस अफसरों की जिम्मेदारियों में फेरबदल, जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

 

रेलवे द्वारा 30 हेक्टेयर भूमि पर प्रारंभिक सर्वे किया जा रहा है। प्रशासन और नगर निगम की 6 टीम रेलवे के साथ अतिक्रमण की गई 30 हेक्टेयर भूमि का सर्वे कर रही है इस भूमि पर 4000 से ज्यादा मकान बनाये गए है।

 

सर्वे के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा, नोडल अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से रेलवे को सहयोग करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में 6 टीमों का गठन किया गया है साथ ही शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ देह व्यापार के संचालन में लिप्त एक बड़े गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला सरगना सहित 05 गिरफ्तार

 

 

शुरुआती दौर में बताया जा रहा है कि अगले 15 दिन तक बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की भूमि में किए गए अतिक्रमण का सर्वे कार्य किया जाएगा। जिसमें भवन संरचनाएं, पानी के कनेक्शन, बिजली के कनेक्शन और सरकारी भवन सहित संबंधित क्षेत्र का चिन्हीकरण व गूगल कोऑर्डिनेट सहित विभिन्न माध्यम से संपूर्ण सर्वे का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दोस्तो ने पेश की ऐसी मिसाल, मौत के मुंह से ऐसे खींच लाए अपने दोस्त को