उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

हल्द्वानी- यहाँ शराब के नशे में धुत चालक ने तीन टायरों पर दौड़ाई अपनी कार, चार लोगों को रौंदा, पुलिस ने पकड़कर किया चलान।

हल्द्वानी न्यूज़–  हल्द्वानी शहर में शराब का नशा इस कदर सिर चढ़कर बोला कि कार चालक होश खो बैठा। तीन टायरों पर कार दौड़ाकर उसने स्कूटी सवार युवती समेत चार लोगों को रौंद दिया। इसके बाद कार बिजली के पोल से टकराकर रुक गई। चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

वही मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि कार चालक निलियम कालोनी हल्द्वानी का रहने वाला देवाशीष जोशी है। भगवानपुर रोड पर वह नशे में धुत होकर कार दौड़ा रहा था। इस बची कार का एक टायर पंक्चर हो गया और वह कार से अलग भी हो गया था। मगर चालक इतना नशे में धुत था कि इसका उसको पता ही नहीं चला की कार का एक टायर अलग हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस चुनाव अपडेट- चौथा चरण

उन्होंने बताया कि कार बिजली के खंभे से टकराकर रुकी। इसकी चपेट में आने से एक स्कूटी सवार, एक बुजुर्ग दंपती समेत चार लोग घायल हो गए है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आरोपित पर केस दर्ज किया जाएगा। बहरहाल कार चालक का मेडिकल कराने के बाद एमबी एक्ट में चालान किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड (बड़ी खबर) प्रदेश के शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि कक्षा छह से पीजी तक इतने फीसदी अंक प्राप्त करने वाले हर छात्र को मिलेगी छात्रवृत्ति, पढ़े पूरी खबर।

उसके स्वजनों को सूचना देकर थाने बुलाया गया। इधर, सुबेदार रि. सोबन सिंह ने बताया कि आए दिन क्षेत्र में वाहन चालक नशे में चलते हैं, जिससे पैदल घूमने वालों को खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) प्रदेश में पुलिस दरोगाओं की भर्ती अब इस नए पैटर्न से ही होगी, पढ़े पूरी खबर।