उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- हैवानियत की शिकार हुई विधवा महिला ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार, वही एक और महिला ने लगाया आरोप, जाने क्या कहा

नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला ने चेतावनी दी, कि यदि 24 घंटे में आरोपी मुकेश और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह कोतवाली के सामने आत्मदाह कर लेगी।

पीड़िता ने धारा 164 के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने के बाद मंगलवार को प्रेसवार्ता कर यह चेतावनी दी।

हल्दूचौड़ में प्रेसवार्ता में पीड़िता ने मीडिया से आपबीती साझा की। पुलिस प्रशासन पर आरोपी मुकेश बोरा के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया। पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने उसके साथ-साथ नन्ही बेटी पर भी बुरी नजर डाली।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश को फिर खुला समर्थ पोर्टल,

पीड़िता ने दावा किया कि इसका ब्योरा भी उन्होंने मजिस्ट्रेटी बयान में दर्ज करा दिया है। पीड़िता ने कहा कि पुलिस जांच के दौरान उन्होंने जांच अधिकारी को तमाम स्थानों से साक्ष्य भी उपलब्ध करा दिए हैं। इस सबके बाद भी अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़िता ने जल्द आरोपी की गिरफ्तारी न करने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।

मुकेश बोरा के खिलाफ एक और महिला आई सामने

नैनीताल-लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के आरोप का मामला अभी चल ही रहा था कि मंगलवार को एक और महिला कर्मचारी की ओर से उनके खिलाफ अभद्रता करने का आरोप लगाने की बात सामने आई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ सड़क किनारे खड़ी निजी बस में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू।

यह आरोप उत्तराखंड सहकारी डेरी फेडरेशन (यूसीडीएफ) के ट्रेनिंग सेंटर की एक महिला कर्मी ने लगाया है। महिला ने यूसीडीएफ के अधिकारियों को इस मामले की लिखित शिकायत भी दी है।दुग्ध संघ अध्यक्ष बोरा आरोपों में घिरते जा रहे हैं। सोमवार को सामने आए दूसरे मामले ने लालकुआं और हल्द्वानी से लेकर चर्चाओं को दौरा शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुए हत्याकांड सांप से कटवाने के बाद प्रेमिका के कोलकाता होने के इशारा, पढ़े पूरी खबर।

यूसीडीएफ का ट्रेनिंग सेंटर लालकुआं में है। यहां दुग्ध उत्पादकों को प्रशिक्षण दिया जाता है। जानकारी के अनुसार, बीते अगस्त माह में यहां अधिकारियों की एक बैठक हुई थी। सूत्रों के अनुसार, बैठक के बाद दुग्ध संघ अध्यक्ष बोरा की एक महिला कर्मी से किसी बात को लेकर बहस हो गई।

महिला कर्मी ने अध्यक्ष द्वारा अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया। महिला कर्मी ने इसकी शिकायत यूसीडीएफ के अधिकारियों से की। उत्तराखंड डेरी निदेशक संजय कुमार खेतवाल ने कहा, महिला कर्मी की शिकायत पत्र की जांच शुरू कराई जा रही है।