उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी : (दुखद) यहां सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत

हल्द्वानी न्यूज़- हल्द्वानी रोड पर आम पड़ाव के पास मटियाली बैंड के नजदीक ज्योलीकोट गांव के पास देर रात दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

 

हादसे की जानकारी पर ज्योलीकोट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खाई में गिरे दोनों युवकों को खाई से निकाल कर चिकित्सालय पहुंचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ नहाते समय दिल्ली के तीन युवक बहे, एसडीआरएफ की टीम ने नदी से दो युवकों के शव किये बरामद, एक को बचाया

 

 

चिकित्सकों दोनों को मृत घोषित कर दिया। मिल रही जानकारी के अनुसार नैनीताल के जॉय विला कम्पाउंड निवासी हाईकोर्ट की अधिवक्ता का बेटा वैभव अपना दोस्त अर्पित चौहान के साथ हल्द्वानी आया हुआ था।

 

 

रविवार देर शाम दोनों नैनीताल लौट रहे थे तभी मटियाली बैंड के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पुल से 70 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ 16 वर्षीय छात्र ने घर पर रखी पिता की लाइसेंसी राइफल से खुद को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती।

 

 

हादसे की सूचना पर ज्योलीकोट चौकी पुलिस दमकल और एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने रेस्क्यू कर दोनों को गंभीर हालत में खाई से निकाला।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ हाइवे पर डंपर में लगी अचानक आग, धुआं उठता देख चालक ने कूदकर बचाई जान

पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों युवक को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

 

 

हादसे खबर के बाद युवकों के परिजन भी सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचे। जहां पुलिस ने पंचनामा करके दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया।