उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- गौला नदी में कूदे दो युवक, एक की मौत, दूसरे को पुलिस ने बचाया, पुलिस जांच में जुटी

हल्द्वानी में गौला पुल से दो युवकों ने अलग-अलग समय गौला नदी में कूद मार दी। घटनाओं में एक युवक घायल हो गया, जबकि दूसरे की मौत हो गई। वही घायल का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।

बनभूलपुरा लाइन नंबर सात निवासी युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर दो बजे युवक गौला पुल पर पहुंचा और नदी में कूद लगा दी। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को गौला नदी से निकालकर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत में सुधार है।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस कमेटी बिंदुखत्ता का ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर सिंह दानू ने किया विस्तार, इन 51 वरिष्ठ कांग्रेसियों को मिला संरक्षक मंडल में स्थान।

 

वहीं लाइन नंबर 17 लाल मस्जिद के पास बनभूलपुरा निवासी आदिल उम्र 23 वर्ष पुत्र इकबाल मटर गली में अपने चाचा सरफराज के कपड़े की दुकान में काम करता था। दोपहर में वह चाचा से भोजन करने की बात कहकर घर के लिए निकला था। शाम तक वापस नहीं पहुंचा। इधर, शाम चार बजे युवक के गौला नदी में कूदने की सूचना मिली। पुलिस और राहगीरों ने उसे बेस अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के पिता भूसे का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रुड़की- यहाँ मशरूम फैक्ट्री का अचानक भरभराकर छत गिरने से से हुआ दर्दनाक हादसा, दो महिलाओं की मौत, चार घायल।

 

 

बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि जिस युवक की मौत हुई है उसके मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। कहा कि दूसरे युवक ने क्यों कूद लगाई, इसके बारे में पता किया जा रहा है। कहा कि जांच के बाद ही कूदने के कारणों का पता चलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड (ब्रेकिंग न्यूज़) यहाँ पूर्व पार्षद की धारदार हथियार से करी निर्मम हत्या, आरोपी ने किया खुद किया सरेंडर, पुलिस जांच में जुटी।