हल्द्वानी- यहाँ अंडरपास बनाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण
हल्द्वानी में ग़ौजाजाली दक्षिण एवं हाथीखाल बरेली रोड सहित इससे प्रभावित कई गांव के ग्रामीण तीन पानी बाईपास से गौलापार जाने वाले रेलवे क्रॉसिंग पर धरना शुरू कर चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है की रेलवे अंडरपास बनाए जाने का आश्वासन देने के बाद बावजूद भी ना तो अंडरपास बना है उल्टा ग्रामीणों के लिए रेलवे क्रॉसिंग को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है।। जिससे ग्रामीणों को कई किलोमीटर सफर करना पड़ रहा है।।। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांग नहीं सुनी जाती तब तक वह आंदोलन में डटे रहेंगे।
- रेलवे गेट नं० 49 ए०सी पर बने ओवरब्रिज के पास से बरेली रोड पर आने-जाने हेतु रास्ता पूर्ववत् बहाल रखने या भूमिगत राड़क (अन्डरपास) बनाने हेतु अनुरोध के संबन्ध में।
हल्द्वानी : रेलवे गेट नं0 49-ए०सी० पर रेलवे द्वारा दोनों तरफ खुदाई कर ग्रामीणों की सड़क बरेली रोड हाइवे पर आने-जाने को बन्द कर दिया गया है, जिससे किसानों को सिंचाई की सुविधा से वंचित कर दिया गया है। बरेली रोड जहां से सिंचाई का पानी आता है, किसान वहां पर जा नहीं पा रहे हैं। स्कूल की बसे भी अब गाँवों में नहीं आ पा रही हैं, जिससे ग्रामीणों के बच्चों को स्कूलों तक आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महोदय, अनुरोध है कि जब तक भूमिगत सड़क (अण्डरपास) नहीं बनाया जाता तब तक पूर्ववत् व्यवस्था बहाल रखी जाये। रेलवे द्वारा फाटक बन्द कर दिये जाने के कारण ग्रामीणों / किसानों का बरेली रोड हाइवे पर आना-जाना बन्द हो गया है।
महोदय, को सूचित करना है कि यदि रेलवे विभाग द्वारा अतिशीघ्र गेट नं0 49 ए०सी० को ग्रामीणों के लिए नहीं खोला जाता है तो क्षेत्र की जनता गेट पर धरना प्रदर्शन, रेल रोको अभियान चलाने को बाध्य होगी. जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी रेलवे विभाग की होगी।
अतः महोदय से पुनः अनुरोध है कि स्थिति की गम्भीरता को संज्ञान में लेते हुए रेलवे गेट को पूर्व की भांति आवागमन हेतु शीघ्र बहाल करने का कष्ट करें।