उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- जिसे दो दिन से खोज रहे थे परिजन, उसकी सड़क हादसे में चली गई जान, 22 मार्च को घायल हुआ था मृतक

हल्द्वानी में सड़क हादसे में घायल रुद्रपुर के खेड़ा निवासी व्यक्ति की मौत हो गई। अस्पताल में मौत होने के बाद उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। सड़क दुर्घटना में युवक के घायल होने का पता चलने पर परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उन्हें उसकी मौत की मनहूस खबर मिली।

 

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ स्कूल पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, स्कूल की व्यवस्थाएं जांचने के बाद जमीन पर बैठकर खाया खाना, बच्चों से की खूब गपशप, देखें तस्वीरें

22 मार्च को रुद्रपुर में सड़क हादसे के बाद 54 वर्षीय भगीरथ उर्फ महावीर निवासी खेड़ा रुद्रपुर को स्थानीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया लेकिन वहां से उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। 108 एंबुलेंस से उसे हल्द्वानी में भर्ती कराया गया। सोमवार को मोर्चरी पहुंचे भगीरथ के परिजनों ने बताया कि हादसा होने की जानकारी उन्हें बहुत देर से मिली। उन्हें उम्मीद थी कि वह अस्पताल में जिंदा होगा। किसी तरह वे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि भगीरथ की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगा यहाँ का छात्र

 

एक परिचित ने बताया कि भगीरथ की शादी नहीं है, उसकी बहन और बहनोई हैं। भगीरथ पहले रिक्शा चलाता था लेकिन इन दिनों दिहाड़ी पर मजदूरी कर जीवनयापन कर रहा था। इधर सोमवार को मेडिकल चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां करंट लगने से युवक की हुई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम