उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- दशहरा पर्व पर बदलेगा हल्द्वानी का ट्रैफिक सिस्टम: बसों-छोटे वाहनों का डायवर्जन, पार्किंग व्यवस्था तय

हल्द्वानी न्यूज़- दशहरा पर्व के अवसर पर शहर में बड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक/डायवर्जन प्लान और पार्किंग व्यवस्था जारी की है। यह व्यवस्था 2 अक्टूबर 2025 दोपहर 2 बजे से दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान भारी वाहनों का आवागमन शहर में प्रतिबंधित रहेगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए अधिक से अधिक पैदल या सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें।

 

 

रोडवेज व सिटी/सिडकुल बसों का डायवर्जन

रामपुर रोड से आने वाली बसें: टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम तिराहा तक या फिर गोला बाईपास से होते हुए नारीमन तिराहा–तिकोनिया–नैनीताल बैंक तिराहा मार्ग से रोडवेज तक जाएंगी।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- निकाय चुनावों में EVM से नहीं बल्कि बैलेट पेपर से होगा मतदान, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

बरेली रोड से आने वाली बसें: तीनपानी से मंडी/होंडा शोरूम तिराहा या फिर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से रोडवेज तक पहुंचेंगी।

 

 

कालाढूंगी रोड से आने वाली बसें: लामाचौड़ तिराहा से डायवर्ट होकर ऊँचापुल–पनचक्की–हाईडिल तिराहा–तिकोनिया–नैनीताल बैंक तिराहा होते हुए रोडवेज तक आएंगी।

 

 

रोडवेज से बाहर जाने वाली बसें: रामपुर और बरेली रोड की ओर जाने वाली बसें रोडवेज पूर्वी गेट से तिकोनिया–गोला बाईपास होते हुए तीनपानी से अपने गंतव्य को जाएंगी।

 

 

कालाढूंगी जाने वाली बसें: रोडवेज से पूर्वी गेट–तिकोनिया–हाईडिल–पनचक्की–ऊँचापुल/कटघरिया से आगे जाएंगी।

 

 

छोटे वाहनों का डायवर्जन

बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन: तीनपानी से डायवर्ट होकर गोला बाईपास–नारीमन तिराहा काठगोदाम की ओर जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन: आईटीआई तिराहा–मुखानी चौराहा–पनचक्की–हाईडिल–नारीमन तिराहा मार्ग से जाएंगे।

कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन: ऊँचापुल/लालडॉट से पनचक्की–हाईडिल–नारीमन तिराहा होकर गंतव्य को जाएंगे।

 

 

नैनीताल रोड काठगोदाम से आने वाले वाहन:

1. महारानी होटल तिराहा–कुल्यालपुरा–पानी की टंकी तिराहा से गुजरेंगे।

2. नैनीताल बैंक तिराहा–अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहा–जेल रोड तिराहा होकर शहर में प्रवेश करेंगे।

 

पार्किंग व्यवस्था

दुपहिया वाहन:

ओके होटल के सामने स्टेडियम गली

सिन्धी स्वीट्स के पास मैजिक स्टैण्ड

तहसील परिसर हल्द्वानी

कार पार्किंग:

कालाढूंगी रोड से आने वाले – पर्वतीय उत्थान मंच

रामपुर रोड से आने वाले – एच.एन. इंटर कॉलेज

नैनीताल रोड से आने वाले – ठंडी सड़क/वर्कशॉप लाइन

बरेली रोड से आने वाले – लक्ष्मी शिशु मंदिर/गांधी इंटर कॉलेज

यह भी पढ़ें 👉  दो करोड की दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि दुग्ध उत्पादको के खातो में हस्तान्तिरित-: मुकेश बोरा

 

 

ऑटो/मैजिक स्टैण्ड:

भोलानाथ स्टैण्ड – जेल रोड तिराहा से

ओके होटल स्टैण्ड – बर्फ वाली गली से

सिन्धी स्वीट्स/सरगम स्टैण्ड – एच.एन. इंटर कॉलेज रामपुर रोड से

 

 

महत्वपूर्ण प्रतिबंध

रोडवेज स्टेशन तिराहा, कालाढूंगी तिराहा, ओके होटल तिराहा और सिटी चौक के बीच सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

भारी वाहनों का संचालन शहर में दशहरा पर्व की समाप्ति तक नहीं होगा।

 

 

 

पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि दर्शनार्थी निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि दशहरा पर्व शांतिपूर्ण और सुगम ढंग से संपन्न हो सके।