उत्तराखण्ड

उत्तराखंड- बच्चों में तेजी से बढ़ रहे ‘टोमेटो फ्लू’ के मामले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

बच्चों में हैंड, फुट एंड माउथ डिजीज (एचएफएमडी) यानी टोमेटो फ्लू के केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मनोज शर्मा ने जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों व पैथोलॉजी लैबों को अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से भी इस बीमारी की रोकथाम के लिए एडवाइजरी पहले ही जारी की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ खाई में गिरी कार, 6 लोग घायल, पुलिस ने मौके पहुंचकर किया रेस्क्यू।

 

 

सीएमओ के निर्देशों के अनुसार, जिले के सभी चिकित्सा अधीक्षकों को रोजाना ओपीडी में ऐसे मरीजों की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं जिनमें चकत्तों के साथ बुखार के लक्षण हों। यदि कोई संदिग्ध मरीज मिलता है, तो उसे तुरंत आइसोलेट किया जाएगा। वहीं, आरबीएसके टीम, सीएचओ, एएनएम और आशा कार्यकर्ता लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक करेंगे।

 

 

अस्पतालों और लैबों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी संदिग्ध केस की सूचना तत्काल सीएमओ कार्यालय में डॉ. पीयूष अगस्टीन और मोहिनी चौहान को दें।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ भारी बारिश के बाद गंगनानी के पास हुआ भूस्खलन, मलबे में दबे यात्रियों के तीन वाहन, 1 महिला समेत चार लोगो की हुई मौत।

 

 

बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक कुमार और डॉ. विशाल कौशिक ने बताया कि हैंड, फुट एंड माउथ डिजीज का मुख्य कारण एंटरो वायरस होता है। इस रोग में बुखार, गले में खराश, मुंह में छाले, त्वचा पर रैशेज और भूख न लगने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। यह रोग संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने या दूषित सतह को छूने से फैल सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फिर छात्रों का वाहन हुआ हादसे का शिकार, इस बार खड़े ट्रक से टकराई बाइक, 1 छात्र की मौत, 1 गंभीर घायल

 

 

चिकित्सकों ने लोगों से अपील की है कि वे बच्चों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि यह बीमारी तेजी से फैलती है। संक्रमित बच्चों को अन्य बच्चों से अलग रखें और समय पर डॉक्टर से परामर्श लें।