उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में हटाए गए स्वास्थ्य कर्मचारीयों होंगे बहाल, स्वास्थ्य विभाग ने खाली पदों का मांगा विवरण

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड में स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए बहुत अच्छी खबर है। हटाए गए स्वास्थ्य कर्मचारियों का रिक्त पदों के आधार पर समायोजन करने का निर्णय लिया गया है । किसके लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग से खाली पदों का विवरण मांगा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफ़िक एरा में तीन दिवसीय ट्रान्सेंडैंटल मेडिटेशन की कार्यशाला का आयोजन।

दरअसल कोरोना के दौर में राज्य के अस्पतालों में पद के बिना ही पंद्रह सौ के करीब कर्मचारी नियुक्त किए गए थे। लेकिन बाद में संक्रमण की स्थिति सामान्य होने के बाद इन कर्मचारियों को हटाए जाने लगा । पिछले साल कर्मचारियों द्वारा किए गए आंदोलन के बाद उन्हें 6 महीने के लिए सेवा विस्तार दिया गया। सरकार ने 15 मार्च को इन कर्मचारियों की सेवा अवधि पूरी होने के बाद इन्हें हटा दिया, लेकिन कर्मचारी आंदोलन पर डटे हुए हैं । लिहाजा स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि जिन अस्पतालों में पद खाली होंगे वहां हटाए गए कर्मचारियों को तैनाती पुनः दी जाएगी।