उत्तराखण्डकुमाऊं,चारधाम यात्रा

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, 58 सड़कें अब भी बंद — राज्य आपातकालीन केंद्र ने जिलाधिकारियों को जारी किए निर्देश

देहरादून न्यूज– उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।

 

 

जारी पत्र में कहा गया है कि सभी जिलों में प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाए रखी जाए और आवागमन पर नियंत्रण बरतते हुए सुरक्षा के सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं। प्रशासन से कहा गया है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- निकाय चुनाव को लेकर आई बड़ी अपडेट, नये आरक्षण के अनुसार होगा चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने आरक्षण की रिपोर्ट शासन को भेजी

 

 

कई मार्ग हुए क्षतिग्रस्त, 58 सड़कें अब भी बाधित

बारिश के कारण पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी-मिलम सीमा मार्ग का एक हिस्सा बह गया है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों का संपर्क टूट गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार बुधवार को 82 सड़कें बंद हो गई थीं, जिनमें से 24 सड़कों को देर शाम तक खोल दिया गया। शेष 58 सड़कें अभी भी बाधित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- आदमखोर गुलदार को देखते ही मारने के लिये शिकारी तैनात, 3 साल के मासूम बच्चे को बनाया था निवाला

 

 

क्षेत्रवार बंद सड़कों का विवरण इस प्रकार है:

देहरादून: 3 राज्य मार्ग, 1 मुख्य मार्ग, 9 ग्रामीण सड़कें

रुद्रप्रयाग: 8 ग्रामीण सड़कें

उत्तरकाशी: 5 ग्रामीण सड़कें

नैनीताल: 1 ग्रामीण सड़क

चमोली: 10 ग्रामीण सड़कें

पिथौरागढ़: 1 सीमा मार्ग और 8 ग्रामीण सड़कें

अल्मोड़ा: 1 ग्रामीण सड़क

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – यहाँ चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर इस अधिकारी को आबकारी आयुक्त ने किया निलंबित

बागेश्वर: 3 ग्रामीण सड़कें

पौड़ी गढ़वाल: 4 ग्रामीण सड़कें

टिहरी: 3 ग्रामीण सड़कें

 

 

लगातार जारी है बहाली कार्य

प्रशासनिक और लोक निर्माण विभाग की टीमें बंद सड़कों को खोलने में जुटी हैं। अधिकारियों के अनुसार मौसम में सुधार होने पर अगले 24 से 48 घंटे में अधिकांश मार्गों को फिर से चालू कर दिया जाएगा। वहीं, प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।